तुमको बताना है मेरे लिए ख़ास हो तुम,
मेरी हर जीत हर खुशी का एहसास हो तुम,
यूं तो कुछ ख़ास नही मेरी जिंदगानी में,
पर इस जिंदगानी की ख़ास याद हो तुम,
मुझसे पहले मेरा दर्द जान लेते हो तुम,
मेरी हर जिद को मान लेते हो तुम,
अब डर नही मुझे किसी भी ग़म का,
खुदा का शुक्र है की मेरे पास हो तुम,
तुम्हारे बिना जिंदगी में तनहा हूँ मैं,
तेरा साथ पा कर ही संभला हूँ मैं,
तेरा साथ पा कर ही संभला हूँ मैं,
तेरे बिना क्या होगा मेरा मेरे हमसफ़र,
मेरे लिए तो मेरी धरती, मेरा आकाश हो तुम
मेरी हर जीत हर खुशी का एहसास हो तुम,
No comments:
Post a Comment