अयोध्या का अतीत ही जाने
मंदिर था या मस्जिद थी
पर 92 में जो भी हुआ
वो बस सियासी जिद थी
क्यों लगता है हिन्दू को
की वो खुदा से दूर है
मुसलमान की दिल में भी
भगवान भरपूर है
बेक़सूर और मज़लूमो थे वो
जो मारे गए उस काली जिद में
राम नहीं चाहते ऐसा मंदिर
खुदा भी न बसेंगे ऐसी मस्जिद में
कैसे मिलोगे अपनों से ईद
कैसे जलाओगे दिवाली में दिए
भाईचारा बनाओ राम के वास्ते
मिलजुल के रहो खुदा के लिए
भाईचारा बनाओ राम के वास्ते
मिलजुल के रहो खुदा के लिए
भाईचारा बनाओ राम के वास्ते
मिलजुल के रहो खुदा के लिए
मंदिर था या मस्जिद थी
पर 92 में जो भी हुआ
वो बस सियासी जिद थी
क्यों लगता है हिन्दू को
की वो खुदा से दूर है
मुसलमान की दिल में भी
भगवान भरपूर है
बेक़सूर और मज़लूमो थे वो
जो मारे गए उस काली जिद में
राम नहीं चाहते ऐसा मंदिर
खुदा भी न बसेंगे ऐसी मस्जिद में
कैसे मिलोगे अपनों से ईद
कैसे जलाओगे दिवाली में दिए
भाईचारा बनाओ राम के वास्ते
मिलजुल के रहो खुदा के लिए
भाईचारा बनाओ राम के वास्ते
मिलजुल के रहो खुदा के लिए
भाईचारा बनाओ राम के वास्ते
मिलजुल के रहो खुदा के लिए
No comments:
Post a Comment